दोगुना दवा बिल वसूलने का आरोप लगाकर सपा विधायक का अस्पताल में हंगामा

 


मेरठ, 07 नवम्बर (हि.स.)। सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान ने मंगलवार को गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा अस्पताल में जमकर हंगामा किया। विधायक ने अस्पताल पर दोगुना दवा बिल वसूलने का आरोप लगाया। इस दौरान डॉक्टरों से भी विधायक की जमकर कहासुनी हुई।

सपा विधायक अतुल प्रधान मंगलवार को अपने एक परिचित को देखने के लिए गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मरीज के तीमारदार दोगुना बिल देने की बात कहकर अस्पताल में हंगामा कर रहे थे। विधायक ने मरीज के तीमारदारों से बातचीत की और अस्पताल प्रबंधन से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा। डॉक्टर के आने पर विधायक की उससे कहासुनी होने लगी। इस पर विधायक ने जमकर हंगामा किया।

हंगामे के बाद डॉक्टर ने कहा कि बिना पैसे दिए आप मरीज ले जा सकते हो, लेकिन विधायक ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। सूचना पर मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने डॉक्टर और विधायक को समझा कर शांत किया। इसके बाद डॉक्टर ने बिल कम करने का आश्वासन देकर मरीज के तीमारदारों को भी शांत किया। इसके बाद सपा विधायक वहां से चले गए।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/मोहित