अस्पतालों के खिलाफ आंदोलन को तेज करेंगे सपा विधायक अतुल प्रधान
मेरठ, 07 दिसम्बर (हि.स.)। निजी अस्पतालों में उपचार के नाम पर मरीजों के उत्पीड़न के विरोध में सपा विधायक अतुल प्रधान का आंदोलन तेज होता जा रहा है। विधायक ने गुरुवार को आंदोलन को लेकर बड़ा निर्णय लेंगे। उधर न्यूटिमा अस्पताल को सीलिंग के खिलाफ हाईकोर्ट से स्टे नहीं मिल पाया। अब मेरठ विकास प्राधिकरण न्यूटिमा अस्पताल के आवेदन पर सुनवाई करेगा।
न्यूटिमा अस्पताल में हंगामे के बाद से ही निजी डॉक्टरों और सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। सपा विधायक चार दिन से कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। रात में भी विधायक अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर ही रहते हैं। अपने आंदोलन को तेज करने के लिए गुरुवार को विधायक महापंचायत का ऐलान करेंगे। इसके साथ ही अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी धरना स्थल पर देंगे। शाम को कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
उधर न्यूटिमा अस्पताल को स्वीकृत नक्शे से अलग निर्माण को मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा सील करने के विरोध में हाईकोर्ट से स्टे नहीं मिल पाया। अस्पताल की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया। हाईकोर्ट ने मेरठ विकास प्राधिकरण को अस्पताल के आवेदन को एक बार फिर से सुनने का आदेश दिया है। प्राधिकरण ने भी न्यूटिमा अस्पताल की याचिका पर हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा। न्यूटिमा अस्पताल के प्रबंधक डॉ. संदीप गर्ग के अनुसार, हाईकोर्ट के निर्णय का अवलोकन कराया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित