श्री श्याम बाबा निशान यात्रा से गिरफ्तार किए गए सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, सौंपा ज्ञापन
कानपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री के पहुंचने से पूर्व आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई विधानसभा क्षेत्र से निकलने वाली श्री श्याम बाबा निशान यात्रा में शामिल होने के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करके पुलिस लाइन भेज दिया। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल को सौंपा है।
मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में सपा विधायक ने किसान बाबू सिंह आत्महत्या कांड, भाजपा पार्षद द्वारा व्यापारी को पीटकर अधमरा करना, विकास कार्य की समस्या, नानाराव पार्क स्थित तरणताल में स्मार्ट सिटी के 14.50 करोड़ लगाकर पुनर्निर्माण करने के बाद भी पब्लिक के चालू न करके मछली पालन हो रहा। महोत्सव पंडाल नानाराव पार्क स्थित,बाल्मीकि धर्मशाला हरबंस मोहाल, ट्रैफिक डायवर्जन के नाम पर जाम खत्म करने की योजना में अधिकारियों ने कानपुर शहर के समय चौराहा को बंद करके यू-टर्न व्यवस्था कर दी है लेफ्ट को अलग कर दिया है। कुछ चौराहे पर आराम है, लेकिन सारे चौराहों का बंद करने से आगे यू-टर्न लेने की व्यवस्था है। अभी भी जाम हर जगह प्राइम समय पर होता है जाम की स्थिति एक जगह की वजह चारों कोनों पर हो जाती है उससे कोई लाभ नहीं हो रहा है। सारे चौराहे यू टर्न होने की वजह से भद्दे भी दिखाई दे रहे हैं और जनता को भी परेशानी हो रही है। इस तरह कई समस्याएं ज्ञापन में दी गई है।
इस मौके पर विधायक के साथ उनकी पत्नी वंदना बाजपेई, नीरज सिंह, पार्षद मो. सारिया, पार्षद सुशील तिवारी, पार्षद रजत बाजपेई, कुतुबुद्दीन मंसूरी, वरूण यादव , पूर्व पार्षद हरिओम पांडे, आकाश आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक