कानपुर: गिरफ्तारी देने को सपा विधायक अमिताभ ने शुरू की दंडवत यात्रा
कानपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। पनकी थाना में दर्ज मुकदमे के मामले में सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने शनिवार को अपनी पूर्व घोषणा के तहत पनकी हनुमान मंदिर से अपनी दंडवत यात्रा शुरू कर दी।
उल्लेखनीय है कि सहायक पुलिस आयुक्त पनकी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि ईद के दिन आचार संहिता मामले में दर्ज हुए मुकदमे को लेकर अमिताभ बाजपेयी और उनके साथ दो सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसकी वजह से सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा था कि पनकी हनुमान मंदिर से दंडवत प्रणाम करके वह पनकी थाना पुलिस को गिरफ्तारी देंगे।
पूर्व सूचना के मुताबिक सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी और उनके समर्थक पनकी हनुमान मंदिर पहुंचे और पनकी स्थित हनुमान जी को प्रणाम करके अपनी थाने जाने के लिए यात्रा शुरू की है। थाने पहुंचने के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/मोहित