सपा ने सरकार में लखनऊ को मिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम : अखिलेश यादव
Oct 29, 2023, 12:37 IST
लखनऊ, 29 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में रविवार को होने वाले भारत-इंग्लैण्ड के बीच वर्ल्ड कप मैच से पूर्व सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है।
उन्होंने लिखा कि सपा ने देश के ‘स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर’ के मानक के रूप में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाकर दिया, जहां आज वर्ल्ड कप का मैच है। आशा है उप्र की भाजपा सरकार इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रैफ़िक व्यवस्था भी करेगी, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई भी असुविधा न हो।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दीपक/दिलीप