अलीगढ़ में मृतक अविनाश सिंह के परिजनों से मिलेगा सपा का प्रतिनिधि मंडल

 


लखनऊ, 08 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) का एक प्रतिनिधि मंडल आज अलीगढ़ जाएगा। जौनपुर की मछली शहर सीट से विधायक डॉ. रागिनी सोनकर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल गोली मार कर अविनाश सिंह की हत्या से शोक संतप्त परिजनों से मिलेगा। प्रतिनिधि मंडल हत्या को लेकर अब तक हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर जानकारी लेगा।

जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ जनपद के खैर रोड गोविन्द नगर गुरुद्वारे वाली गली निवासी खटिक समाज के अविनाश सिंह की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। शोक संतप्त परिवार से संवेदना प्रकट करने के लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल मंगलवार काे उनके आवास जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में विधायक डॉ. रागिनी सोनकर, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ उ0प्र0 के अध्यक्ष राजपाल कश्यप, पूर्व सांसद चौधरी बिजेन्द्र सिंह, अब्दुल हमीद घोसी महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अलीगढ़, लक्ष्मी धनगर जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अलीगढ़, पप्पू प्रधान खटिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड एवं मोहम्मद साजिद विधानसभा अध्यक्ष शहर अलीगढ़ शामिल हैं। यह सभी अविनाश सिंह की हत्या से व्यथित परिजनों से मिलेंगे और संवेदना प्रकट करेंगे। इस दौरान घटना को लेकर प्रतिनिधि मंडल जानकारी लेगा। इसकी रिपोर्ट बनाकर सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा