आजम खान मामले में सपा का प्रतिनिधि मंडल मुरादाबाद आयुक्त से करेगा मुलाकात

 


लखनऊ, 26 मई (हि.स.)। आजम खान के विधायकी जाने वाले मामले में बरी होने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को प्रकरण में शनिवार को मुरादाबाद मण्डल के आयुक्त से मिलने के लिए गठित किया है। वहीं मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान की विधानसभा सदस्यता बहाल करने और जांच की मांग की है।

यह प्रतिनिधि मण्डल राष्ट्रीय महासचिव आजम खान व उनके पुत्र तथा परिवार एवं समर्थकों के ऊपर हो रहे प्रशासनिक उत्पीड़न को लेकर मिलेगा और निजात दिलाने की मांग करेगा। प्रतिनिधि मण्डल तीन सांसद और 11 विधायकों को शामिल किया गया है।

अखिलेश ने जांच की मांग उठाई

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश याादव ने इस मामले में आजम के पक्ष में ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में झूठे मुकदमों का सच बाहर आना शुरू हो गया है। जनता पर दबाव डालकर झूठा मुकदमा करवाने वाले सत्ता की कठपुतली बने भ्रष्ट अधिकारी को तुरंत दंडित करना चाहिए। इस आधार पर आजम खान की विधानसभा की सदस्यता की भी तत्काल बहाली हो। कोर्ट सत्ता की संलिप्तता की जांच करे।

उल्लेखनीय है कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान की जिस मामले में विधानसभा सदस्यता रद्द की गई थी उस मामले में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है। कोर्ट ने अपने ऑर्डर में जिलाधिकारी पर भी कड़ी टिप्पणी की है। जिलाधिकारी ने दबाव डालकर एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में मंडलायुक्त से जिलाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

ये हैं प्रतिनिधि मण्डल में शामिल

शफीकुर्रहमान बर्क सांसद लोकसभा, एस0टी0हसन सांसद लोकसभा, जावेद अली सांसद राज्यसभा, महबूब अली विधायक, इकबाल महमूद विधायक, पिंकी यादव विधायक, जावेद आब्दी पूर्व मंत्री, कमाल अख्तर विधायक, नबाव जान विधायक, मो0 फहीम इरफान विधायक, हाजी नासिर कुरैशी विधायक, नसीर अहमद खां विधायक, जियाउर्रहमान विधायक, राम खिलाड़ी सिंह यादव विधायक, समर पाल सिंह विधायक, युसुफ अंसारी पूर्व विधायक, शहनवाज खान सदस्य विधान परिषद, मस्तराम जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अमरोहा, डी0पी0 यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुरादाबाद, असगर अली जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सम्भल, फिरोज खां पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सम्भल, जयवीर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुरादाबाद, इकबाल हुसैन अंसारी महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुरादाबाद एवं शाने अली ‘शानू‘ पूर्व महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुरादाबाद शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश