उप्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सपा ने सीसामऊ सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर की शिकायत
लखनऊ, 23 अगस्त (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए शिकायत की कि जनपद कानपुर नगर में उपचुनाव वाले क्षेत्र 213-सीसामऊ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 98 से अधिक मुस्लिम बीएलओ को हटाकर उनके स्थान पर गैर मुस्लिम बीएलओ नियुक्त किए गए हैं।
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा कि धर्म के आधार पर बीएलओ को हटाना अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक तथा निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने पर प्रश्नचिह्न लगाता है। समाजवादी पार्टी की मांग है कि इस शिकायत की तत्काल जांच की जाए। दोषी अधिकारी, कर्मचारी दंडित किए जाए और जांच रिपोर्ट तथा कृत कार्यवाही से पार्टी को भी अवगत कराया जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देने वालों में के.के. श्रीवास्तव, डॉ0 हरिश्चंद्र यादव एवं राधेश्याम सिंह ने ज्ञापन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा / विद्याकांत मिश्र