सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सफाईकर्मी की मौत पर साधा निशाना
वाराणसी,06 अप्रैल (हि.स.)। आदमपुर थाना क्षेत्र के राजघाट भैसासुर के पास शुक्रवार की शाम मैनहोल साफ करने के लिए अंदर उतरे संविदा सफाईकर्मी की मौत पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा 'देश के प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक सफाई कर्मी की मैनहोल में मौत होना बेहद दुखद समाचार है। 'स्मार्ट सिटी' बस नाम की नहीं,काम की भी होनी चाहिए। जो मशीनें सीवर की सफाई के लिए खरीदकर बिना रखरखाव के बर्बाद खड़ी है अगर उनका सही इस्तेमाल होता तो किसी की जान बचाई जा सकती थी। जनता भाजपा सरकार से पूछ रही है,अब जो दिखावटी मजिस्ट्रियल जांच करवाई जा रही है,क्या वह किसी का जीवन लौटा सकती है?। इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों को निलंबित कर दंडात्मक कार्रवाई हो और मृतक के परिजनों को सम्मानपूर्वक जीवन यापन के लिए यथोचित मुआवज़ा दिया जाए।
गौरतलब है कि भैंसासुर घाट राजघाट के पास मैनहोल में उतरे 50 वर्षीय संविदा सफाईकर्मी घूरेलाल की मौत मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी। इसके लिए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने डिप्टी कलेक्टर (राजस्व) पिनाक द्विवेदी को नामित किया है, जो एक सप्ताह में रिपोर्ट देंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस किसी की भी गलती सामने आएगी, उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम