नामांकन के दूसरे दिन सपा प्रत्याशी ने नामांकन किया

 


अब तक 22 पर्चे बिके

हमीरपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने के दूसरे दिन सपा प्रत्याशी ने सादगी के साथ एक सेट नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान चार नए संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा। पर्चा खरीदने वालों की संख्या अब 22 हो गई है।

सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण को लेकर नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन नामांकन पत्र खरीदने वालों में एक निर्दलीय व तीन दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। जिसमें राष्ट्रीय स्वराज पैंथर समर्पित पार्टी के सुरेश कुमार, विकास इंडिया पार्टी के गजेंद्र सिंह, स्पष्टवादी जन आधार पार्टी के संजीव कुमार एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सौरभ कुमार व्यास ने नामांकन पत्र खरीदा। वहीं नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थक शिवम मिश्रा ने नामांकन पत्रों के तीन सेट खरीदे थे।

नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को पार्टी समर्थकों के साथ सपा प्रत्याशी अजेंद्र कुमार सिंह ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सादगी के साथ एक सेट नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं बसपा प्रत्याशी निर्दाेष दीक्षित के नामांकन पत्र दाखिल करने के कयास लगाए जा रहे थे, जो विफल साबित हुए है।

बारहवीं पास करने के बाद राजनीति में आए सपा प्रत्याशी

आज समाजवादी पार्टी की तरफ से घोषित प्रत्याशी अजेन्द्र कुमार सिंह पुत्र चन्द्र नारायण सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में अपना नामांकन प्रस्तत किया गया। घोषणा पत्र में दर्शित तथ्यों के आधार पर अजेन्द्र सिंह मूलतः ग्राम व पोस्ट कनकुवॉं पनवाड़ी, तहसील-कुलपहाड़ जिला महोबा उत्तर प्रदेश के निवासी है, तथा उनकी उम्र 53 वर्ष है।

प्रत्याशी द्वारा दाखिल शपथ पत्र के अनुसार उनकी शैक्षिक योग्यता इण्टर मीडिएट है। तथा उन पर वर्तमान में कोई आपराधिक मामला लम्बित नहीं और किसी आपराधिक मामले में विभिन्न बैंक शाखाओं में 8 बैंक खाते संचालित है। पत्नी रेखा रानी के नाम से पंजाब नेशनल बैंक शाखा हरपालपुर में खाता संचालित है।

शपथ पत्र के अनुसार प्रत्याशी अजेन्द्र सिंह के पास सोने तथा चांदी के जेवरात भी है, तथा एक राइफल भी है। ग्राम कनकुवां देवगांव मौजा खोई,रायनपुर,बम्हौरी कुर्मिन, अनघौरा में कृषि भूमि अवस्थित है। वह किसी भी सराकरी आवास में निवासरत नहीं है। अजीविका का स्रोत कृषि है तथा उनकी पत्नी गृहणी है। अजेन्द्र सिंह के नामांकन के समय सुरक्षा व्यवस्था तथा प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंध रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश