बुंदेलखंड : भाजपा के अभेद्य किले में सपा ने कर दी सेंधमारी

 




महोबा, 05 जून (हि.स.)। पिछले लोकसभा चुनाव तक भाजपा के मजबूत किले के तौर पर पहचान बनाने वाली बुंदेलखंड की लोकसभा सीटों पर इस बार इंडी गठबंधन ने सेंध लगा ली है। जिससे चुनावी नतीजों की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। भाजपा को यहां करारा झटका लगा है तो वहीं सपा कांग्रेस गठबंधन की रणनीति काम आई है। 2024 के चुनाव परिणाम में हमीरपुर लोकसभा सीट पर इंडी गठबंधन को 44.04 फीसदी मत मिले हैं तो भाजपा को 43.81 फीसदी और बसपा को मात्र 8.50 फीसदी मत ही हासिल हुए हैं।

पिछले दो लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बाद बुंदेलखंड को भाजपा के अभेद किला के रूप में जाना जा रहा था। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बुंदेलखंड की झांसी ललितपुर, महोबा-हमीरपुर, जालौन, बांदा चित्रकूट सभी सीटें बीजेपी ने जीती थी और विपक्ष का बुंदेलखंड में सूपड़ा साफ हो गया था।

2024 के चुनाव में भाजपा के इस मजबूत किले में विपक्ष को सेंध लगाना मुश्किल लग रहा था, लेकिन इंडी गठबंधन ने भाजपा के सामने यहां कड़ी चुनौती पेश की है। समोसे बुंदेलखंड की बात करें तो झांसी सीट को छोड़कर बांदा चित्रकूट जालौन और महोबा हमीरपुर सीट पर सपा गठबंधन को सफलता मिली है। जिससे भाजपा के मजबूत किले में सेंधमारी करने कि सपा की रणनीति कारगर साबित हुई है। चुनावी परिणाम आने के बाद सपाई खेमे में उत्साह देखने को मिल रहा है। बुंदेलखंड की चार सीटों में से तीन सपा के खाते में गई है तो भाजपा को मात्र एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है।

लोकसभा सीट पर जनपद की दोनों विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशियों को मिले मतों से ज्यादा लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। जनपद में 4772 मत नोटा पर पड़े हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/राजेश