छात्र एवं युवा नेता आईएनडीआई गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने में सहयोग करें : सपा

 


लखनऊ, 16 मई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी की उपस्थिति में छात्र-युवा नेताओं की बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई। बैठक में भाजपा के विरुद्ध लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की गई।

छात्र युवा नेताओं की बैठक लखनऊ विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों एवं छात्र नेताओं की संयुक्त बैठक सपा के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में सम्पन्न हुई। बैठक में छात्र नेताओं द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री लखनऊ के विधायक एवं लखनऊ लोकसभा के क्षेत्र से समाजवादी पार्टी इंडी गठबंधन के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा को तन-मन-धन से समर्थन देने का निर्णय लिया गया।

लखनऊ के मतदाताओं से अपील करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि रविदास मेहरोत्रा को पूरा लखनऊ जानता है और पूरे लखनऊ को रविदास जी जानते हैं। उनके जन सम्पर्क की कहानियां एवं राजनीतिक उपलब्धियों को देखकर कहा जा सकता है कि 'हम फिदाये लखनऊ, लखनऊ फिदाये रविदास मेहरोत्रा' ऐसा ही संघर्षमय एवं लोकप्रिय व्यक्तित्व है रविदास का। सभी लोग अपना स्नेह, समर्थन एवं महत्वपूर्ण वोट देकर रविदास मेहरोत्रा को लखनऊ का प्रतिनिधि चुनें।

छात्र नेताओं ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव करो या मरो के सिद्धांत पर आधारित है। वर्तमान सरकार समाज में वैमनस्य, नफरत एवं विघटनकारी नीतियों से समाज को कमजोर कर रही है। यदि यह ताकतें पुनः चुनकर आती है तो हमारा राष्ट्र भारत सामाजिक, समरसता, आपसी भाईचारा, गंगा जमुनी तहजीब नष्ट हो जाएगी। आइये हम साथ मिलकर विनाशकारी ताकतों को पराजित करे। समृद्ध और स्वस्थ, सम्पन्न राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपना नैतिक योगदान दें।

युवा नेताओं की बैठक में अखिलेश यादव की सरकार में छात्र युवाओं के लिए 18 लाख से ज्यादा मुफ्त लैपटॉप वितरण और अन्य सुविधाओं की चर्चा हुई। तब रोजगार की व्यवस्था भी हुई। शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यों से युवा पीढ़ी प्रभावित हुई है। बैठक के अंत में लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अतुल कुमार अंजान के निधन पर शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष श्याम किशोर शुक्ला पूर्व विधायक, पूर्व उपाध्यक्ष अवध कुमार सिंह बागी पूर्व एमएलसी, पूर्व उपाध्यक्ष फजल खान, पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष नीरज जैन, अनूप श्रीवास्तव पूर्व जू0ला0, पूर्व अध्यक्ष अरविन्द सिंह गोप पूर्व मंत्री, मनोज तिवारी पूर्व अध्यक्ष, आईपी सिंह पूर्व महामंत्री, राजेश विद्यार्थी एडवोकेट पूर्व जू0ला, अजेन्द्र अवस्थी पूर्व उपाध्यक्ष, अल्पना बाजपेई एडवोकेट पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, अनिल सिंह वीरू पूर्व महामंत्री, अरविन्द चन्द्र मन्ना पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष डॉ0 राजपाल कश्यप पूर्व एमएलसी, पूर्व उपाध्यक्ष तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय, पूर्व महामंत्री राम सिंह राणा पूर्व मंत्री, अपर्णा सिंह पूर्व जूनियर लाइब्रेरियन उपस्थित छात्र नेताओं में प्रमुख रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित