सोनभद्र में करंट से पति पत्नी की मौत

 


सोनभद्र, 19 जुलाई (हि.स.)। कोन थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह पंखे में उतरे कंरट की चपेट में आने से पति पत्नी की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया और मृत दंपति के तीन बच्चियां अनाथ हो गई हैं।

पुलिस सुत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत देवाटन निवासी इद्रीश (32) पत्नी नजबुन खातून (28) और तीन बच्चियों के साथ रहता था। शुक्रवार की सुबह पत्नी नजबुन खातुन अपने घर की पोताई का कार्य करते समय पंखे को हटाने गई तभी एकाएक कंरट की चपेट में आ गई। छटपटाने लगी। पास में सो रहा पति इद्रीश जब अपने पत्नी को देखा तो वह भी बचाने के लिए आया और कंरट की चपेट में आ गया। दोनों की मौत हो गई। दंपति की मौत के बाद तीन छोटी बच्चियां अनाथ हो गई है।

घटना की सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला