सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर रूकेगी राजधानी एक्सप्रेस
Sep 12, 2024, 20:37 IST
सोनभद्र, 12 सितंबर (हि.स.)। नयी दिल्ली से चलकर रांची को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस अब सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर भी रूकेगी। राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव होने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने बताया कि केन्द्रिय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने नयी दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस के सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर पर रुकने का आदेश देकर जनपदवासियों को सौगात दिया है। जिला मुख्यालय पर राजधानी एक्सप्रेस के रूकने से नयी दिल्ली या रांची जाने के लिए अब यहां के यात्रियों को वाराणसी या अन्य जनपद में नहीं जाना पड़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी