सोनभद्र में भण्डारे के लिए लगाए जा रहे टेंट में कंरट उतरने से एक की मौत
सोनभद्र, 11 अक्टूबर (हि.स.)। बभनी थाना क्षेत्र के चकचपकी हनुमान मन्दिर पर भण्डारा के लिए लगाए जा रहे टेन्ट में एकाएक कंरट उतरने से एक युवक की मौत हो गई। जबकी एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया।
पुलिस सुत्रों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में चकचपकी क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर के पास भण्डारे के लिए टेंट लगाया जा रहा था। एकाएक टेंट में लगे बिजली के तार में कंरट उतर गया जिससे चकचपकी निवासी 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र राम चन्द्र कुशवाहा और चपकी महुअरिया निवासी बृजेश कुमार 18 पुत्र मोहर लाल गुप्ता गम्भीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पहुंचाया। डाक्टर ने 18वर्षीय अभिषेक को देखते ही मृत घोषित कर दिया। बृजेश का इलाज किया जा रहा है।
बभनी थाना प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि मेमो के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। आगे कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी