सोनभद्र में सड़क दुर्घटना दो लोगों की मौत

 


सोनभद्र, 26 अक्टूबर (हि.स.)। शक्तिनगर थाना क्षेत्र में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चुरकी जिला सिंगरौली निवासी 40 वर्षीय रामसुभग यादव अपने बाइक पर अनपरा काॅलोनी निवासी 35 वर्षीय साधना देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार को बैठाकर अनपरा से शक्तिनगर की तरफ जा रहे थे। वे लोग जैसे ही कहरौल के पास पहुंचे, तभी एका-एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आकर दाेनाें गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने घायलों को एनटीपीसी के संजिवनी अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टर ने दोनों को देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी हुई है। ट्रैलर को कब्जे में ले लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी