सोनभद्र में ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर, एक की मौत

 


सोनभद्र, 09 जून (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर रविवार की सुबह तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में पिछे से टक्कर मार दिया,जिससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और ट्रैक्टर की नीचे दबने से चालक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार जगदीश पाल (42) पुत्र विजय बहादुर पाल निवासी सुकृत (परसहवा टोला) ट्रैक्टर ट्राली लेकर सुकृत से मधुपुर बांस लेने अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था,वह फ्लाईओवर के पास पहुंचा था कि अचानक पीछे से हाइवा ने टक्कर मार दिया। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।

मौके पर पहुंचे सुकृत चौकी प्रभारी अरबिंद गुप्ता ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज कर हाइवा को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया की घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पीयूष

/राजेश