जहानाबाद से सपा के पूर्व विधायक का बेटा भाजपा में शामिल
Apr 24, 2024, 22:04 IST
कानपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के फतेहपुर जहानाबाद के पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा के बेटे दीपक वर्मा ने बुधवार को कानपुर में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया।
कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्र सह मीडिया प्रभारी अनूप कुमार अवस्थी ने बताया कि फतेहपुर जनपद के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से सपा के पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का बेटा दीपक वर्मा सपा का सक्रिय कार्यकर्ता और पूर्व जिला सचिव ने भाजपा की सदस्यता ली। दीपक वर्मा व उनके समर्थकों को भाजपा का पटका पहनाकर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित