सोमवती अमावस्या पर चलेगी श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन
मुरादाबाद, 06 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि सोमवती अमावस्या पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलगाड़ी संख्या 04676/04675 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हरिद्वार-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल गाड़ी का संचालन किया जाएगा।
श्री माता वैष्णो देवी कटरा से यह ट्रेन 7 अप्रैल को चलेगी और एक फेरा लगाएगी व हरिद्वार से यह 8 अप्रैल को चलेगी और एक फेरा ही लगाएगी। इस ट्रेन में 7 स्लीपर कोच, दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच, 6 सामान्य कोच, 2 एसएलआर को सहित कुल 17-17 कोच होंगे।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04676 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 6 बजकर 10 मिनट पर चलेगी जो शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जम्मू तवी, कटवा, पठानकोट, कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की होते हुए सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी।
वहीं रेलगाड़ी संख्या 04675 हरिद्वार से रात्रि 9 बजे चलेगी जो रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंटरा, राजपुरा, सरहिंद, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट, कठुवा, जम्मूतवी, शहीद कैप्टन तुषार महाजन होते हुए सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित /राजेश