प्रत्येक गांव की मिट्टी कर्तव्य पथ में अमृत वाटिका तक पहुंचेगी : डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी

 












- हम लोग सामूहिकता में करते हैं विश्वास : सोमेंद्र तोमर

मेरठ, 26 अक्टूबर (हि.स.)। मेरी माटी, मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का गुरुवार शाम भामाशाह पार्क में भव्य आयोजन किया गया। राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि देश के प्रत्येक गांव की मिट्टी कर्तव्य पथ दिल्ली में अमृत वाटिका तक पहुंचेगी।

भामाशाह पार्क (विक्टोरिया पार्क) में गुरुवार शाम मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से किया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने पुष्प भेंट कर जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया। जनपद के सभी विकास खंड, नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम से अमृत कलश ढोल-नगाडों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। शुक्रवार को औघड़नाथ मंदिर से अमृत कलश यात्रा प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। यह अमृत कलश लखनऊ में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम और नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्यक्रम में लोक गायिका नीता गुप्ता द्वारा गायन प्रस्तुति दी गई और सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि देश के प्रत्येक गांव की मिट्टी कर्तव्य पथ दिल्ली में अमृत वाटिका तक पहुंचेगी। ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि हम लोग सामूहिकता में विश्वास करते हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपनी मातृभूमि को नमन करते हैं। मेरठ की भूमि हमेशा क्रांतिकारियों का इतिहास लिखती रही है। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्र संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, गंदगी फैलाना क्रांतिकारियों की शहादत का अपमान है। स्वच्छता को अपने जीवन में धारण करें। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने पंच प्रण की प्रतिज्ञा दिलाई।

इस अवसर पर महापौर हरिकांत अहलूवालिया, राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर, एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ नुपूर गोयल, जिला विकास अधिकारी अमरीष कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार, बीएसए आशा चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कुलदीप/प्रभात