समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राज नारायण पुण्यतिथी पर याद किए गए
वाराणसी, 31 दिसम्बर (हि.स.)। समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राज नारायण की 37वीं पुण्यतिथि रविवार को भैरवतालाब स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज में मनाई गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में लोकबंधु के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उनके विशाल व्यक्तित्व और योगदान को स्मरण किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि रोहनिया के पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह 'औढ़े' ने आपातकाल के समय चले आंदोलन में लोकबंधु के योगदान का उल्लेख किया। उनसे जुड़ी स्मृतियों को साझा कर कहा कि लोकबंधु ने जीवन पर्यन्त समाज के निचले वर्ग के उत्थान के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के बीए तथा बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्रों में स्मार्टफोन वितरित किया गया।
इसके पहले, कॉलेज के संरक्षक राधे मोहन सिंह तथा प्रबंधक सुशील कुमार सिंह तोयज, प्राचार्य आशुतोष सिंह ने मुख्य अतिथि सुरेंद्र नारायण सिंह, विशिष्ट अतिथि सदस्य बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश अधिवक्ता हरिशंकर सिंह का स्वागत किया। समारोह में प्रो. सुमनलता देवी, डॉ सुशील कुमार दूबे, डॉ अविनाश राय, डॉ कृपाशंकर पाठक, डॉ धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अम्बरीष सिंह, जितेन्द्र कुमार पटेल, डॉ अजय कुमार मौर्य, डॉ अखिलेश्वर, डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव आदि के साथ छात्रों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन प्रो. नरेन्द्र नारायण राय ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश