स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव

 










बरेली, 2 दिसम्बर(हि.स.) । शनिवार को कैंडिडा पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कैंडिडा लिटिल विंग्स सिंगौर में वार्षिक उत्सव मनाया गया।आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि पार्षद नगर निगम त्रिलोकी सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया ।

इस बीच उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें अलग-अलग प्रतियोगिताओं में छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस बीच कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में डायरेक्टर अरविंद कुमार सक्सेना व प्रधानाचार्य रश्मि सक्सेना नें कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विकास, प्रमोद समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन