भारत-इजरायल ड्राइव में पहुंचे कौशल विकास मंत्री ने कहा, खेती से लेकर साफ्टवेयर तक नये कौशल सीख रहे युवा
लखनऊ, 27 नवंबर (हि.स.)। कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भारत-इजरायल ड्राइव 3.0 में प्रतिभाग किया। राजकीय आइटीआई कैंपस लखनऊ में चल रही भर्ती में कपिल देव अग्रवाल ने बुधवार काे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के युवा खेती, उद्योग से लेकर सॉफ्टवेयर तक हर क्षेत्र में नए कौशल सीख रहे हैं। वर्तमान में इजराइल में कुशल भारतीय युवाओं की मांग बढ़ रही है। भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 में 5 हजार लोगों को इजराइल भेजा जाएगा।
कौशल विकास मंत्री ने राजकीय आईटीआई, लखनऊ में आयोजित स्किल टेस्ट में श्रमिकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के कुशल श्रमिकों को इजरायल में रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्हें वैश्विक मंच पर पहचान और बेहतर भविष्य का मार्ग मिल रहा है। इजरायल सरकार के साथ हुए एमओयू के तहत अब तक 9,000 से अधिक श्रमिकों को इजराइल में रोजगार मिल चुका है।
उन्होंने कहा कि इन श्रमिकों को भवन निर्माण, मॉल प्रबंधन और तकनीकी कार्यों में काम करने के अवसर दिए जा रहे हैं, जहां उन्हें 1.25 लाख से 1.5 लाख तक का मासिक वेतन प्राप्त हो रहा है। श्रमिकों की भाषा एवं कौशल दक्षता को सुधारने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें कार्यस्थल पर किसी प्रकार की परेशानी न हो। युवाओं को डिमांड आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें ऐसे क्षेत्रों में तैयार किया जा रहा है, जहां उनकी सक्षमता और हुनर का बेहतर उपयोग हो सके।
उन्होंने कहा कि यह पहल केवल रोजगार देने तक सीमित नहीं है, बल्कि इजरायल से अनुभव प्राप्त कर लौटने वाले श्रमिक नए रोजगार सृजन और अपने व्यवसाय को और अधिक उन्नत करने में भी सक्षम हो रहे हैं। योगी सरकार का यह अभूतपूर्व कदम राज्य के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने, उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने और प्रदेश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय