इकाना स्टेडियम में ड्यूटी छोड़ मैच देखते मिले छह जवान, होगी कार्रवाई

 


लखनऊ, 02 अप्रैल (हि.स.)। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम (इकाना) में ड्यूटी के दौरान आईपीएल मैच में देखते हुए एक पुलिस कर्मी समेत छह पीएसी जवान देखते पाये गए। इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेंद्र अग्रवाल ने कार्रवाई के लिए पीएसी कमांडेंट को पत्र लिखा है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि इकाना स्टेडियम में 30 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट और पंजाब किंग के खिलाफ मैच खेला जा रहा था। स्टेडियम में लखनऊ समेत आसपास के जिलों में तैनात पुलिस और पीएसी कर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी थी। पुलिस अधिकारियों द्वारा मैच ड्यूटी की चेकिंग की गई तो मुख्यरूप से अयोध्या में तैनात एक आरक्षी और पांच पीएसी जवान अपना डयूटी स्थान छोड़कर मैच देख रहे थे। इनके द्वारा ड्यूटी के दौरान अपने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही की गई है। लापरवाह पुलिस कर्मी और पीएसी कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए पीएसी कमांडेंट को पत्र लिखा है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/आकाश