शारदा नहर में नहाने गए छह दोस्त पानी में बहे, दो लापता

 


हरदोई, 25 मई (हि.स.)। जनपद की शारदा नहर में शनिवार दोपहर को नहाने पहुंचे छह दोस्त पानी की तेज बहाव बहने लगे। चार लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचा ली लेकिन दो युवक पानी के बहाव में बह गये। सूचना पाकर एसएचओ पिहानी धर्मदास सिद्धार्थ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। खबर लिखे जाने तक दोनों युवकाें की तलाश की जा रही थी।

पिहानी कोतवाली चठिया बुजुर्ग निवासी अनिल, ब्रजेश, प्रांशु, सुमित, शिवम और रजनीश ये सभी एक ऑटो में बैठकर रामपुर देहलिया के पास से निकली शारदा नहर में नहाने पहुंचे। सभी ने बारी-बारी से नहर में छलांग लगा दी लेकिन पानी का बहाव तेज होने पर सभी दोस्त बहने लगे। खैर किसी तरह से प्रांशू, सुमित, शिवम और रजनीश ने अपनी जान बचा ली। अनिल और ब्रजेश पानी के साथ बह गए। इधर सूचना पर पहुंचे एसएचओ पिहानी ने गोताखोरों की मदद से पानी में बहे युवकों की तलाश शुरू कर दी। इन सभी की उम्र 19 से 25 वर्ष की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/अम्बरीश

/दीपक/दिलीप