सीतापुर में गन्ना पर्यवेक्षक से हुईं मारपीट के विरोध में प्रर्दशन

 


बिजनौर, 20 सितम्बर (हि.स.)। जनपद सीतापुर मे गन्ना पर्यवेक्षक से मारपीट के विरोध में बिजनौर के गन्ना पर्यवेक्षकों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को जयेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक दालेश्वर मिश्र के नेतृत्त्व मे बिजनौर गन्ना पर्यवेक्षकों ने साथी गन्ना पर्यवेक्षक के साथ मारपीट करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग की। ताकि आगे से किसी कर्मचारी के साथ कोई ऐसी घटना न हो।

पर्यवेक्षकों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में रामेन्द्र यादव, आशुतोष उपाध्याय, पुरनलाल्, दया स्वरूप , प्रदीप, सुषमा राही, नीटू कुमार, राम सहाय, कुलदीप, अनिल कुमार शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र