सभी विकास खण्डों में बनेंगे 800 मिड डे मील शेड
सीतापुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शुद्ध, पौष्टिक एवं स्वच्छ वातावरण में भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मिड-डे-मील शेड निर्माण की व्यापक योजना लागू की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने बुधवार को बताया कि जनपद के समस्त 19 विकास खण्डों में मनरेगा एवं ग्राम निधि के माध्यम से कुल 800 मिड-डे-मील शेडों का निर्माण कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड ऐलिया में 44, बेहटा में 47, बिसवां में 55, गोंदलामऊ में 45, हरगांव में 41, कसमण्डा में 30, खैराबाद में 40, लहरपुर में 37, मछरेहटा में 40, महमूदाबाद में 39, महोली में 38, मिश्रिख में 36, पहला में 43, परसेण्डी में 42, पिसावां में 49, रामपुर मथुरा में 45, रेउसा में 49, सकरन में 49 तथा सिधौली विकास खण्ड में 31 मिड-डे-मील शेडों का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई विद्यालयों में शेड के अभाव में खुले स्थान पर भोजन पकाया जाता है, जिससे भोजन की शुद्धता एवं गुणवत्ता प्रभावित होती है। धूल-मिट्टी, पत्तियों के गिरने तथा खाद्य सामग्री व बर्तनों को जमीन पर रखने जैसी समस्याएं बनी रहती हैं। मिड-डे-मील शेड बन जाने से भोजन स्वच्छ वातावरण में तैयार होगा और छात्र-छात्राएं एक ही स्थान पर बैठकर सामूहिक रूप से भोजन कर सकेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि शेड निर्माण से न केवल विद्यालय की स्वच्छता सुनिश्चित होगी, बल्कि बच्चों का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा और मिड-डे-मील योजना का उद्देश्य प्रभावी रूप से पूरा हो सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma