जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंचे बहनों को दिखा घर जैसा उत्साह
कानपुर,19 अगस्त (हि.स.)। भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन के मौके पर जिला कारागार में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंची बहनों को उत्साह दिखाई दिया। यह जानकारी सोमवार को जेल अधीक्षक बी डी पाण्डेय ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहनों के लिए उचित व्यवस्था की गई है। इस वर्ष जेल के बाहर गीत संगीत का भी प्रबंध किया गया, जिससे राखी बांधने आने वाली बहनों को घर जैसा माहौल मिल सके।
जेल परिसर में दी गई नि:शुल्क राखी और मिठाई
उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन के इस पवित्र पर्व को देखते हुए जेल परिसर में पानी की व्यवस्था करने के साथ ही एक समाजसेवी संस्था के सहयोग से बहनों के हाथों में मेंहदी लगाने, राखी और मिठाइयों का स्टॉल लगाया है जो बहन राखी या फिर मिठाई लाना भूल गई हों, उनके लिए समाजसेवी संस्था द्वारा नि:शुल्क राखी और मिठाई उपलब्ध करायी गयी।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / राजेश