बहन जी का आदेश सिर माथे, भीम मिशन और समाज के लिए लड़ता रहूंगा : आकाश आनंद

 


लखनऊ, 09 मई (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता आकाश आनंद ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के आदेश का पालन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बहन जी का आदेश सिर माथे पर लेकिन पार्टी और समाज के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।

आकाश आनंद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि बहन मायावती आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनैतिक ताक़त मिली है जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है। आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं। आपका आदेश सिर माथे पे। भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूँगा।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व बसपा प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर और अपने उत्तराधिकारी की भूमिका से मुक्त कर दिया था। इसके पीछे उन्होंने उनकी अपरिपक्वता का हवाला दिया था। मायावती के इस कदम के बाद गुरुवार को आकाश आनंद ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/दिलीप