एसआईआर राज्य की सुरक्षा और विकास का महत्वपूर्ण दस्तावेज़ : शशांक मणि

 


देवरिया, 6 दिसंबर (हि.स.)। सदर सांसद शशांक मणि ने रामपुर कारखाना विधान सभा क्षेत्र के बिंदवलिया में तथा पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के महुआडीह के बरपार गांव में बूथ संख्या 88, 89, और 90 पर बैठक कर पार्टी कार्यकर्ताओं से एस आई आर (विशेष गहन पुनरीक्षण) को तत्परता से पूरा करने का आह्वान किया साथ ही मौजूद लोगों के फॉर्म भी भरवाए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक फॉर्म नहीं, बल्कि राज्य की सुरक्षा और विकास का महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है।

श्री मणि ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ एस आई आर की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी गांवों में वोटरों से सीधे संपर्क कर फॉर्म भरवाने पर जोर दिया और डा. भीमराव अंबेडकर के परिनिवार्ण दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने स्वस्थ लोकतंत्र, सामाजिक समानता और न्याय के लिए संविधान का निर्माण इसलिए किया ताकि इसके माध्यम से सभी के अधिकारों की सुरक्षा हो सके । यह कार्य राज्य की सुरक्षा और विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ।

उन्होंने बताया कि विपक्ष ने बिहार में हार के बाद एस आई आर पर फिर से हंगामा किया है, जबकि यह प्रक्रिया लोकतंत्र को मजबूत बनाती है ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक