पांच सूत्री मांगों को लेकर सिंचाई कर्मियों का प्रदर्शन
बरेली, 19 दिसम्बर (हि.स.) । सिचाई संघ बरेली इकाई ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों कों लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय के निकट धरना प्रदर्शन किया। इस बीच संघ के अध्यक्ष विमल कुमार ने कहा कि सरकार हमारी अगर पांच सूत्रीय मांगों को नहीं मानती है तो 28 दिसंबर को लखनऊ के लिए कूच किया जाएगा। वहीं कर्मचारी संघ के नंद लाल ने कहा कि लगातार कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी लापरवाह बने हैं। जिसके चलते कर्मचारी धरने पर आमादा हैं। वही ट्रेड यूनियन फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों के साथ नई भर्ती कर्मचारियों के युवाओं को भी आगे आना पड़ेगा। प्रदर्शनकारियों में राकेश कुमार चौधरी,विनोद कुमार पांडे, संजीव मल्होत्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन