कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरोध में निकाला 'सिख रोष यात्रा'
कानपुर,20 सितम्बर(हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में सिख धर्म के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में एक विशाल 'सिख रोष यात्रा' निकाली गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिमरनजीत सिंह, गुरविंदर सिंह विक्की, अमरजीत सिंह पम्मी, नीतू सिंह, और अजीत सिंह छाबड़ा ने संयुक्त रूप से की।
यह यात्रा गुरुद्वारा कीर्तन गढ़ से लेकर संत नगर गुरुद्वारा तक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों ने भाग लिया। यात्रा के दौरान, सिख समाज के लोग राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 'राहुल गांधी शर्म करो' और 'सिखों की हत्या कांग्रेस सरकार बंद करो' जैसे नारों के साथ अपना विरोध प्रकट कर रहे थे। पूरे गुमटी क्षेत्र में इस विरोध की गूंज सुनाई दी।
इस अवसर पर गुर जिंदर सिंह, गुरदेव सिंह, संजय टंडन, बक्शीश सिंह, सुखविंदर सिंह, गगन सोनी, अजीत सिंह, प्रिंस और रोमी सहित अन्य प्रमुख सिख नेता और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि सिख धर्म और इसकी महान परंपराओं का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल