भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह शुक्रवार को मुरादाबाद में रहेंगे

 


मुरादाबाद, 19 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह 20 सितंबर शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंचेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित हो रहे सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण (एक पेड़ मां के नाम), सदस्यता अभियान, प्रदर्शनी, सेमिनार आदि कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

भाजपा सेवा पखवाड़ा के महानगर संयोजक व महानगर महामंत्री श्याम बिहारी शर्मा ने गुरुवार को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे गुरुद्वारा रकाबगंज रोड न्यू दिल्ली से कार द्वारा चलकर मुरादाबाद के लिए चलेंगे और सुबह 11:20 बजे मुरादाबाद जनपद के भाजपा दलपतपुर मंडल में प्राइमरी स्कूल मछरिया पहुंचेंगे। यहां पर वह स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे इसके बाद एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत प्राइमरी स्कूल मछरिया में वृक्षारोपण करेंगे।

राष्ट्रीय महासचिव दोपहर 12:30 बजे भाजपा दलपतपुर मंडल में बूथ संख्या 88 पर सदस्यता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे आरएसडी अकैडमी पब्लिक स्कूल रामगंगा बिहार में पीएम लाइफ एंड अचीवमेंट प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। राज्यसभा सांसद शाम 4 बजे दिल्ली रोड स्थित टिमिट इंस्टिट्यूट में पावर विदइन द लीडरशिप लेगसी आफ प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी पर आधारित सेमिनार को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5:30 बजे राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह टीममेट इंस्टीट्यूट से गुरुद्वारा राकाबगंज रोड न्यू दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा व जिला अध्यक्ष आकाश पाल ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव के मुरादाबाद में एकदिवसीय आगमन को लेकर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल