श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मुरादाबाद पुलिस अलर्ट

 








- सोशल मीडिया पर निगरानी रखें, आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए : एसएसपी

मुरादाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा हेतु मुरादाबाद जिले की पुलिस भी अलर्ट हो गई है। भीड़भाड़ वाले स्थानों और बाजारों में चौकसी बढ़ाने के साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है। एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करते हैं, उन पर नजर रखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने सभी थाना प्रभारियों और सीओ को निर्देशित दिया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में गश्त बढ़ाएं और चौराहों, बाजारों पर पुलिस ड्यूटी मुस्तैद रहे। एसएसपी ने बताया कि संदिग्ध लोगों की निगरानी बढ़ा दी गई है। सोशल मीडिया सेल सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों पर निगरानी कर रही है और खुफिया तंत्र भी अलर्ट किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम