श्री अन्न कों लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

 


बरेली, 7 दिसम्बर (हि.स.) । उत्तर प्रदेश मोटे अनाज पुनरोद्धार के तहत श्री अन्न को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय से हरी झंडी देकर वैन को रवाना किया । जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में हाथों में पंपलेट लेकर श्री अन्न कों लेकर स्कूली छात्र जागरुक कर रहे थे। इस बीच डीएम रविंद्र कुमार ने हरी झंडी देखकर श्री अन्न को रवाना किया।

डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि मोटे पौष्टिक अनाज ज्वार, बाजरा, कोदो, सावां, रागी व महुआ की खेती व उपभोग को बढ़ावा देने के लिए श्री अन्न को लेकर कृषकों में जागरूकता कों बढ़ाने के लिये रैली निकाली गई। इसी तरह से प्रत्येक विकासखंड में श्री अन्न को लेकर कृषकों को जागरूक किया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान श्री अन्न का उत्पादन करें। लोगों को श्री अन्न के लाभ की जानकारी मिल सके। श्री अन्न को लेकर सरकार भी सजग है।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन