शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग

 


लखनऊ, 13 जनवरी (हि.स.)। कैसरबाग थाना क्षेत्र के शंखधर पैलेस स्थित मोनो साइन स्टोर नाम की एक दुकान में शनिवार की सुबह आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग को बुझा लिया।

हजरतगंज एफएसओ राम कुमार रावत ने बताया कि मोना साइन स्टोर के नाम से दुकान में पीवीसी बोर्ड का काम होता है। शनिवार की सुबह दुकान में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। उस वक्त दुकान बंद थी जिससे आग बुझाने में समय लगा।

उन्होंने बताया कि समय रहते हुए आग को बुझा लिया गया है वरना बड़ा हादसा हो सकता था। प्रारंभिक जानकारी में शार्ट सर्किट से आग लगना होना बताया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित