शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया आईआईटी रूड़की का दौरा

 






मेरठ, 29 अप्रैल (हि.स.)। शोभित विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने सोमवार को आईआईटी रुड़की का दौरा किया। इस दौरान छात्रों ने आईआईटी रूड़की में डिजाइन लैब, टीबीआई सेंटर आदि में नई जानकारी हासिल की।

शोभित विश्वविद्यालय मेरठ के इनोवेशन परिषद के बैनर तले कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने आईआईटी रूड़की में डिज़ाइन लैब, टीबीआई सेंटर और इनोवेशन सेंटर का दौरा किया। छात्रों ने कैंपस में कई परियोजनाओं, स्टार्टअप्स और नवाचारों को देखा। विभिन्न केंद्रों के विशेषज्ञों ने छात्रों से बातचीत की और उन्हें स्टार्टअप और उद्यमिता के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि टीआईडीईएस नवीन प्रौद्योगिकी के साथ नए उद्यमों को अपने इनक्यूबेशन सेंटर में प्रवेश देकर उनके इनक्यूबेशन की सुविधा प्रदान करता है और भौतिक, तकनीकी, वित्तीय और नेटवर्किंग सहायता और सेवाएं प्रदान करता है। उन्होंने शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों को अपने नवाचार प्रस्तुत करने और अपनी परियोजनाओं में आईआईटी रूड़की की प्रयोगशाला सुविधा का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरे में शोभित विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विभाग के डीन प्रोफेसर वीके त्यागी और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की निदेशक प्रोफेसर निधि त्यागी ने छात्रों के साथ रहे।

इसके माध्यम से, छात्रों को तकनीकी उत्कृष्टता और नए नवाचारों का एक उत्कृष्ट अवसर मिला। यह दौरा छात्रों के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है और उन्हें और अधिक प्रेरित करेगा। छात्रों ने परम गंगा सुपर कंप्यूटर का भी अवलोकन किया और उसकी अपार क्षमताएं समझी। यह विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक अच्छा शिक्षण अनुभव रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित