सपा नेता शिवपाल ने योगी के मंत्रियों को दी धमकी, बोले- 'ऐसे मंत्रियों को हवा में उड़ा दूंगा'

 


मऊ, 20 मई (हि.स)। जिले के घोसी लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में सोमवार को मधुबन के दुबारी पहुंचे सपा के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और योगी के मंत्रियों को मंच से ही धमकी दे डाला। शिवपाल यादव ने कहा कि पता नहीं, इस तरह के मंत्रियों को कितनी बार हवा में उड़ा दिया हूं। वह घोसी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद राजभर के पिता एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर एवं दारा सिंह चौहान को धमकी दी।

जनता को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अभी पिछले चार-पांच महीने पहले घोसी विधानसभा चुनाव में जो हुआ, वही घोसी लोकसभा में भी होगा। उत्पीड़न के बावजूद अपने सुधाकर सिंह को जीता दिया। यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है भाजपा ने सब बर्बाद कर दिया है और देश तानाशाही के रास्ते पर चल पड़ा है।

बिना नाम लिए उन्होंने जिले के कैबिनेट मंत्री पर प्रधानों को धमकी देने का आरोप भी लगाया और कहा कि जिले के एक मंत्री हैं, जिनके पास दो-दो विभाग हैं और वह प्रधानों को धमकी देते हैं, ऐसी धमकियां हमने बहुत देखी हैं हम धमकियों से डरने वाले नहीं। लाल कार्ड मिले या पीला कार्ड, इनकी धमकियों से डारना मत। इस सरकार ने कोई काम नहीं किया, डबल इंजन सरकार ने सिर्फ परेशान किया है।

शिवपाल यादव ने कहा कि इस सरकार ने दुनिया भर में देश की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है। कोरोना कल और नोटबंदी को याद करने की जरूरत है। नोटबंदी में भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं को फायदा हुआ। भाजपा ने पूंजीपति मित्रों को मुनाफा पहुंचाया और कमीशन लेकर निजीकरण करने का काम किया।

उन्होंने कहा कि सरकार के सभी दावे फेल हैं। अब प्रदेश में बिजली 24 घंटे नहीं आती है। जब हमारी सरकार थी बिजली विभाग मेरे पास था, तब कहीं छपा नहीं पड़ता था। बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि फार्म भरवारा जाता है परीक्षा होती है और जब युवा घर तक पहुंचता, तब तक पेपर लीक हो जाती है। यह सरकार पूरी तरीके से फेल है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि 25 मई के बाद हम फिर आयेंगे, हेलीकॉप्टर का प्रयोग नहीं करेंगे, आपके बीच यही रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/वेद नारायण/राजेश