शिवमय हुई पीतलनगरी, बम भोले के जयकारों के साथ ब्रजघाट और हरिद्वार से पहुंचे कांवड़ बेड़े
- चतुर्थ सोमवार पर कांवड़ियों की भीड़ के मद्देनजर चौरासी घंटा और झारखंडी मंदिर में सोमवार रात्रि 3 बजे से प्रारंभ हो जाएगा जलाभिषेक
मुरादाबाद, 11 अगस्त (हि.स.)। सावन मास के चतुर्थ सोमवार पर जलाभिषेक करने के लिए रविवार को हजारों कांवड़ बेड़ों का मुरादाबाद के दिल्ली रोड व कांठ रोड (हरिद्वार हाईवे) भी पर सुबह से ही आवागमन जारी हैं। सभी हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों के साथ महानगर में प्रवेश कर रहे हैं। कांवड़ बेड़ों के जयघोष के साथ इनके वाहनों पर लगे डीजे से भक्ति के संगीत पीतलनगरी के वातावरण को शिवमय कर रहे हैं। दिल्ली रोड व कांठ रोड पर बड़े-बड़े डीजों के साथ सिर्फ भगवाधारी कांवड़ियें ही कांवड़ियें दिख रहे हैं। लाखों की संख्या में स्थानीय कांवड़ियों के आवागमन को लेकर दिल्ली रोड व कांठ रोड पर आज शून्य ट्रैफिक है।
सप्ताह भरपूर हरिद्वार और दो दिन पूर्व बृजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से कांवड़ भरने गए स्थानीय बेड और शिव भक्तों का आज सुबह से आवागमन जारी हैं। दिल्ली रोड पर ब्रजघाट से कांवड़ लाने वालों की और कांठ रोड हरिद्वार से गंगाजल लाने वालों की भीड़ उमड़ी हुई है। वहीं डाक कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालु ब्रजघाट के लिए रवाना हो रहे हैं।
दिल्ली रोड व कांठ रोड पर कांवड़ियों के अलावा ट्रैफिक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। दोनों हाइवे की सड़क पर दोनों साइड कांवड़ बेड़े और उनके वाहन चल रहें हैं। भोले के भक्तों के बीच पैदल चलने वाले भी रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। सड़क पर जहां तक निगाह जा रही हैं वहां तक सिर्फ कांवड़ बेड़े और केसरिया सैलाब ही नजर आ रहा हैं। भोले के जयघोष की गूंज, भक्ति संगीत पर थिरकते श्रद्धालु सभी को भोले की भक्ति से सराबोर करते रहे। ज्यों-ज्यों सायं करीब आ रहीं हैं शिव भक्ति क यह जुनून सिर चढ़कर बोलता जा रहा। देर रात्रि तक यह सिलसिला चलता रहेगा और कांवड़ियों का आवागमन जारी रहेगा।
सावन के प्रत्येक सोमवार पर शिवलिंग पर जलाभिषेक का बहुत महत्व
सावन माह के प्रत्येक सोमवार पर बाबा कामेश्वर नाथ की पूजा अर्चना और शिव परिवार पर जलाभिषेक का बहुत महत्व है। प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में मुरादाबाद और बरेली मंडल के सभी जनपदों से शिवभक्त कांवड़िये हरिद्वार (उत्तराखंड) व ब्रजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से अपनी कांवड़ में गंगाजल भरकर पैदल व वाहनों से लेकर आते हैं और सोमवार व शिवतेरस पर शिव परिवार पर विधि विधान से जलाभिषेक कर अपना संकल्प पूरा करते हैं।
शुक्रवार व शनिवार को महानगर से गुजरे थे बरेली, बदायूं, रामपुर, चंदौसी, संभल के कांवड़ बेड़े
सावन माह के चतुर्थ सोमवार पर जलाभिषेक करने हेतु हरिद्वार और ब्रजघाट से गंगा जल लेकर आ रहे बरेली , बदायूं, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, चंदौसी, संभल आदि जगहों के शिवभक्त शुक्रवार और शनिवार को मुरादाबाद से होकर गुजरे थे, जो आज अपने गंतव्यों पर पहुंच गए हैं। कल सुबह सभी शिव परिवार पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे।
रात्रि 3 बजे से कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक प्रारंभ हो जाएगा
मुरादाबाद कांवड़ महासंघ के अध्यक्ष पंडित आशीष चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि सावन के चतुर्थ सोमवार पर कांवड़ियों की अधिक संख्या को देखते हुए महानगर में किसरौल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ चौरासी घंटा मंदिर और नागफनी स्थित प्राचीन सिद्धपीठ झारखंडी शिव मंदिर में सोमवार रात्रि 3 बजे से कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक प्रारंभ हो जाएगा। वहीं गली, मोहल्लों और कॉलोनी में बने मंदिरों में सुबह 5 से जलाभिषेक शुरू हो जाएगा।
कांवड़ियों में तेज डीजे बजाने की रही होड़
रविवार को कांवड़ यात्रा के दौरान शिव की भक्ति में रमे कांविड़यों में अधिक से अधिक अपने डीजे की तरफ ध्यान आकर्षित करने की होड़ रही। सड़कों पर ही सबसे तेज डीजे बजाने को लेकर बहसबाजी भी हुई। पुलिस ने पहुंचकर शांत कराया।
कांवड़ यात्रा में पिछले कुछ समय से डीजे वाली कांवड़ का क्रेज तेजी से बढ़ा है। कांवड़ डीजे का सेटअप 50 हजार से दो लाख रुपये तक का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यह डीजे कांवड़ खूब वायरल होती है। रविवार को 40 से अधिक डीजे कांवड़ों पर भारी भरकम इंतजाम रहे। किसी पर 20 तो किसी पर 30 स्पीकर लगाए गए थे। वहीं डांसिंग लाइटों से और अधिक आकर्षक इन कांवड़ों पर बनाया गया था। कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली रोड से निकलने वाले डीजे कांवड़ों के बीच प्रतियोगिता होती रही। इन डीजे की धुन पर आसपास के मौजूद युवक व अन्य लोग जमकर थिरके भी।
जगह-जगह कांवड़ियों पर की गई पुष्प वर्षा
रविवार को हरिद्वार (उत्तराखंड) व ब्रजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से पहुंच रहे स्थानीय कांवड़ियों पर नगर निगम, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं आदि के अलावा शिवभक्तों के परिजनों एवं क्षेत्र वासियों ने पुष्प वर्षाकर स्वागत अभिनंदन किया।
दिल्ली रोड और कांठ रोड पर दिनभर सजे रहे भंडारे
रविवार को हरिद्वार व ब्रजघाट से पहुंच रहे स्थानीय कांवड़ियों के स्वागत में दिल्ली रोड और कंठ रोड पर सैकड़ो की संख्या में भंडारे लगे हुए हैं जिन पर कंवरिया और उनके परिजन रूककर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं व विश्राम कर रहे हैं। भंडारों के पंडाल में हलवा, पूरी, चने, ठंडाई, शरबत, फल, चाट-पकौड़ी, खीर और खाने के अनेकों व्यंजन वितरित हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा