शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित हाेने पर स्वाभिमान दिवस का आयोजन

 


मुरादाबाद, 21 सितम्बर (हि.स.)। शिवसेना शिंदे गुट की बैठक शनिवार को आशियाना कालोनी स्थित जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई।

बैठक में वक्ताओं ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित इम्पीरियल चौराहे का नामकरण छत्रपति चौक हो गया है। साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा की स्थापना के लिए अथक प्रयास किया जा रहा है। शिवसेना का प्रयास पूरा होने के अवसर पर हिन्दू स्वाभिमान दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का संयोजन मुरादाबाद जिला प्रमुख गुड्डू सैनी एवं महानगर प्रमुख मनोज कुमार द्वारा किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल