महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा विश्वनाथ के दरबार में पुष्प वर्षा के बीच शिवभक्तों का स्वागत
—मंदिर के पॉचों द्यार शिवभक्तों के लिए खुले रहेंगे,प्रमुख स्थलों पर एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण
वाराणसी, 07 मार्च (हि.स.)। महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ दरबार में दर्शन पूजन के लिए आने वाले शिवभक्तों पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। दरबार में आने के लिए मंदिर के पांचों दवार शिवभक्तों के लिए खुले रहेंगे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर के माली ही पूरे परिसर को सजा रहे है।
श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा देने के लिए लाइव दर्शन,पीए सिस्टम,खोया पाया केन्द्र की स्थापना,धाम में शिवभक्तों के लिए पेयजल की व्यवस्था,दिव्यांग और वृद्ध और अशक्त श्रद्धालुओं के लिए व्हीलचेयर,ई—रिक्शा की व्यवस्था की गई है। महापर्व पर वाराणसी स्मार्ट सिटी ने शहर के अस्सी घाट,दशाश्वमेध घाट,वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन समेत अन्य प्रमुख स्थलों पर एलईडी स्क्रीन पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गर्भगृह के लाइव दर्शन के प्रसारण की व्यवस्था की है। इसके अलावा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म से भी श्रद्धालु बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का दर्शन कर सकेंगे। आठ मार्च की भोर मंगला आरती के साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग शुरू होगी और नौ मार्च को भोग आरती तक चलेगी।
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अनुसार डीटीएच के माध्यम से भी महापर्व को लाइव दिखाने की तैयारी है। महापर्व पर 10 लाख शिवभक्तों के दर्शन पूजन का अनुमान है। पिछले वर्ष लगभग सात लाख भक्तों ने हाजिरी लगाई थी। उन्होंने बताया कि महापर्व पर प्रसाद/बेल पत्र वितरण के लिए किसी भी संस्था अथवा बैंक द्वारा प्रसाद एवं बेल पत्र का वितरण मंदिर न्यास की ओर से अधिकृत नहीं किया गया है। ऐसा कोई भी दावा भ्रामक है एवं ऐसे किसी दावे की पुष्ट सूचना पर मंदिर न्यास विधिक कार्रवाई पर भी विचार कर सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन