शहर काजी पर शिव सेना नेता का पलटवार, बोले, कांवड़ यात्रा है, नमाज यात्रा नहीं
मेरठ, 18 अप्रैल (हि.स.)। ईद के मौके पर शहर काजी जैनुस साजिदीन द्वारा कांवड़ की तुलना नमाज से करने पर शिव सेना उद्धव गुट के प्रदेश महासचिव व वेस्ट यूपी प्रभारी धर्मेंद्र तोमर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा है, नमाज यात्रा नहीं है।
छिपी टैंक स्थित शिव सेना कार्यालय पर गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि शहर काजी को यह ज्ञान होना आवश्यक है कि कांवड़ एक यात्रा है और यात्राएं सड़क मार्ग पर ही की जाती हैं। जबकि नमाज कोई यात्रा नहीं है। नमाज के लिए मस्जिद, ईदगाह और घर है। इसलिए शहर काजी गलत तर्क देकर लोगों को भड़काने का कार्य न करें। जिला प्रशासन को भड़काऊ बयान पर तुरंत एफआईआर दर्ज करके शहर काजी को गिरफ्तार करना चाहिए।
इस दौरान शिव सेना की महानगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिए गए। शिव सेना के महानगर प्रमुख मोहित त्यागी ने यह मनोनयन पत्र सौंपे। मनोनयन पत्र प्राप्त करने वालों में महानगर उपप्रमुख मुकेश शर्मा, महानगर महासचिव पवन पार्चा, महानगर प्रवक्ता डॉ. विनित जैन, महानगर सचिव जसवीर सिंह व बिरजू, महानगर संयुक्त सचिव दीपक वैश्य व नरेश, महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष सोनिया उत्तम व अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार आदि शामिल रहे। इस अवसर पर जिला महासचिव अवनीश आर्य, जिला आईटी प्रमुख जूनियर राजेश खन्ना, जिला सचिव सहेंद्र तोमर, प्रदीप कुमार राजा, नदीम चौधरी, रिजवान आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/दिलीप