शिवसेना सांसद संजय राउत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से मिले
बोले- काशी आना पुण्य कर्मों का प्रतिफल, कसा सरकार पर तंज
वाराणसी, 07 जुलाई (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के लहुराबीर महामंडल नगर स्थित आवास पर पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पार्टी के नेताओं ने शिवसेना नेता की आवास पर गर्मजोशी से अगवानी की। इस दौरान अजय राय की पत्नी रीना राय, बड़ी बेटी श्रद्धा राय, बेटे शांतनु राय और छोटी बेटी आस्था राय ने भी पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। दोनों नेताओं ने यूपी और महाराष्ट्र के वर्तमान सियासी हालात पर चर्चा की।
संजय राउत ने अजय राय की तारीफ कर कहा कि मैं जब काशी आ रहा था, तो हमारे नेता उद्धव ठाकरे ने मुझसे व्यक्तिगत रूप से बोला कि आप काशी जा रहे हो तो बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी का दर्शन पूजन करने के उपरांत काशी के उस योद्धा से जरूर मिलना, जिसने अपनी हिम्मत और ताकत के बलबूते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सियासी टक्कर ली।
शिवसेना नेता ने कहा कि काशी आना किसी पुण्य से कम नहीं है। काशी नगरी बाबा श्री काशी विश्वनाथ और मां गंगा के मेल की एक ऐसी अद्भुत संगम स्थली है, जिसे निहारना हर कोई चाहता है। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज मैं इस अद्भुत, अविस्मरणीय पल का साक्षी बना। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, शैलेन्द्र सिंह, मनीष मोरलिया, विश्वनाथ कुंवर, फसाहत हुसैन बाबू, मयंक चौबे आदि भी मौजूद रहे।
-अजय राय में दम है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से मुलाकात के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा उत्तर प्रदेश की धरती के जबरदस्त योद्धा अजय राय से वाराणसी में भेंट और मुलाकात हुई। बंदे मे दम है! वाराणसी में मोदी जी अजय राय के सामने लगभग हार ही चुके थे..।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश