शीघ्र लागू होगा अधिवक्ता सुरक्षा कानून : प्रशांत सिंह

 


- मुख्य वक्ता के रूप में मुख्य स्थायी अधिवक्ता लखनऊ खंडपीठ प्रशांत सिंह अटल ने किया संबोधित

मुरादाबाद, 20 जुलाई (हि.स.)। जिला बार एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वाधान में हाल ही में लागू हुए तीन नए कानून की जानकारी देने के लिए शनिवार को जिला बार सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश पूर्व चेयरमैन एवं सदस्य एवं मुख्य स्थायी अधिवक्ता लखनऊ खंडपीठ प्रशांत सिंह अटल ने नए कानून के विषय में जानकारी दी गई।

प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि अधिवक्ता कानून जल्द लागू किया जाएगा। लोकसभा और राज्यसभा में विचार विमर्श कर संपूर्ण प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए ही नए कानून पारित किए गए हैं। इसका विरोध वर्तमान समय में आवश्यक नहीं है यदि भविष्य में परेशानी महसूस होती है तो संशोधन की मांग की जा सकती है। शासकीय अधिवक्ताओं ने भी एक ज्ञापन सौंपा। बैठक की अध्यक्षता अनिल पाल सिंह की और संचालन ध्रुव कुमार सक्सेना ने किया।

इस दौरान डीजीसी सिविल अजय गुप्ता, डीजीसी फौजदारी नितिन गुप्ता, डीजीसी रेवेन्यू विक्रांत शर्मा, जयवीर सिंह, हरप्रसाद, सोमपाल सिंह, सरदार प्रकाशवीर सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह, ललित अरोरा आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / मोहित वर्मा