शिक्षा सेवा चयन आयोग उप्र का सदस्य बनने पर डॉ. रोहताश सिंह का हुआ अभिनंदन समारोह

 








- महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में 2005 से लेकर 2009 तक सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत रहे हैं डॉ. रोहताश

मुरादाबाद, 13 मई (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद में सोमवार को शिक्षा सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश का सदस्य बनने पर डॉ. रोहताश सिंह का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने डॉ रोहताश सिंह के जीवन परिचय से सभी को अवगत कराया और उनको स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ व शाल इत्यादि देकर सम्मानित किया गया ।

स्वागत समारोह मेजर राजीव ढल ने डॉ रोहिताश सिंह का परिचय देते हुए बताया कि डॉ. रोहताश की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर कैलसा अमरोहा में हुई। उसके बाद उन्होंने बीएससी और एमएससी के जी के डिग्री कॉलेज से हुई। फिर उनका चयन महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज मुरादाबाद में सहायक अध्यापक के पद पर हुआ यहां पर इन्होंने 2005 से लेकर 2009 तक शिक्षण कार्य किया फिर नेट क्वालीफाई कर पीएचडी करने के पश्चात उनका चयन उच्च शिक्षा में हो गया। वर्ष 2009 में साहू जैन डिग्री कॉलेज नजीबाबाद में भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हो गया 2009 से लेकर 2015 तक आपने इस विद्यालय में कार्य किया फिर उनका ट्रांसफर हिंदू डिग्री कॉलेज मुरादाबाद में हो गया तब से वह हिंदू डिग्री कॉलेज मुरादाबाद में भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर के रूप में लगातार कार्यरत हैं। कुछ माह पूर्व डा रोहताश का चयन शिक्षा सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य के रूप में हो गया हैं।

प्रधानाचार्य अरुण कुमार शुक्ला ने उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ. रोहताश सिंह ने अपने इस विद्यालय में बिताए गए समय को साझा किया।

इस अवसर पर संजय कुमार, हेमंत कुमार, जगपाल सिंह, राम प्रकाश यादव, आशुतोष गुप्ता, सुशील चंद्र गुप्ता, डॉ गुलजारी सिंह, अनूप कुमार अग्रवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया। संचालन ग्रंथ सिं द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन