शिक्षा, विकास और राष्ट्रीय निर्माण के लिए एकल विद्यालय संकल्पित : रोहित मुखिया
मुरादाबाद, 19 अक्टूबर (हि.स.)। एकल अभियान अंचल मुरादाबाद की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स सोनकपुर स्टेडियम में हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में महानगर प्रचारक रोहित मुखिया ने कहा शिक्षा, विकास और राष्ट्रीय निर्माण के लिए एकल विद्यालय संकल्पित है। 36 वर्ष पूर्व 1988 में एकल विद्यालय की शुरुआत हुई,आज पूरे भारत में एक लाख एकल विद्यालय हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रथम की भावना के साथ अनुशासन और संगठित जैसे कई धर्म गुणों को विकसित करके उनका चरित्र निर्माण करते हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन 400 मीटर दौड़ से शुरू हुआ, जिसमें बालक वर्ग में सनी प्रथम और बालिका में मोनी ठाकुर, 200 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में खुसांशु और बालिका प्राची प्रथम, सौ मीटर में बालक मुकुल और बालिका वर्ग में दामिनी प्रथम रहीं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि अरविंद गुरु, विशिष्ट अतिथि राजकीय इंटर कालेज सलेमपुर कांठ के प्रधानाचार्य डा.अनुज अग्रवाल और एकल अभियान से प्रभाग महिला संगठक ग्रामोत्थान जया कटियार, राजीव कुमार संभाग ग्राम विकास शिक्षा प्रशिक्षक, दया पांडा संभाग महिला प्रमुख, नीरज कुमार जिला संगठन मंत्री एकल अभियान, ओमशर्मा अंचल कार्यालय प्रमुख, देवेंद्र, प्रेम सिंह, मीनू शर्मा, देवी, राखी, नीतू, भूमिका गौतम एवं आचार्य और खेल कूद के बच्चे उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल