शस्त्र पूजन हमारा पारम्परिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम : रोहन सक्सेना
मुरादाबाद, 12 अक्टूबर (हि.स.)। अंतररराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर मुरादाबाद द्वारा विजयदशमी पर्व पर संकट मोचन पार्क विजयनगर में सामूहिक शस्त्र पूजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि शस्त्र सामूहिक शस्त्र पूजन कार्यक्रम हमारा पारम्परिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम है।
रोहन सक्सेना ने आगे कहा कि भगवान श्री राम ने सर्वप्रथम इस धरती के ऊपर रावण वध से पूर्व विजयदशमी के शुभ अवसर पर शस्त्र पूजन किया था। त्रेता युग से यह परम्परा चली आई है कि विजयादशमी के दिन विजय नक्षत्र के शुभ आगमन पर अपराजिता देवी को साक्षी मानकर विजयादशमी शस्त्र पूजन कार्यक्रम किया जाता है। उन्होंने बताया कि विजयादशमी शस्त्र पूजन कार्यक्रम के अंतर्गत हिंदू समाज अपने घर में प्रयोग किए जाने वाले प्रत्येक शस्त्र को अपने पूजा स्थल पर ससम्मान रखते हैं। उनकी सफाई करते हैं और उन पर रोली, चावल से तिलक करके कलावा बांधते हैं। इसके बाद पुष्प चढ़ाकर वैदिक मंत्रों से उनका पूजन करते हैं। वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व के अंदर हिंदू समाज आसुरक्षित है, इसलिए शस्त्र पूजन और भी आवश्यक हो जाता है।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि विजयदशमी के दिन भगवान श्री राम ने रावण जैसे अत्याचारी अधर्मी पर धर्म की जय की थी और रावण जैसे असुर का अंत किया था। आज इस दुनिया के अंदर न जाने कितने अधर्मी घूम रहे हैं। वर्तमान समय में लोकतंत्र भी एक बहुत बड़ा शस्त्र है जिसका प्रयोग करके हम वर्तमान समय में घूम रहे अधर्मियों का अंत कर सकते हैं।
कार्यक्रम में विभाग महामंत्री गौरव सैनी, आनंद कुमार प्रजापति, चरण सिंह, दीप खुराना, महेंद्र सैनी, इशांक भारद्वाज, अभिषेक श्रीवास्तव, अक्षय शुक्ला, जतिन प्रजापति, कैलाश प्रजापति, कालवेश राजपूत, दिशांत, ओम प्रकाश, राकेश दर्पण, बबलू, सुमित, ओमप्रकाश, आकाश, रमेश रामपाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल