मुरादाबाद : शांतिपूर्ण संपन्न हुई बकरीद की नमाज, मुल्क और कौम की तरक्की के लिए की दुआ

 










































मुरादाबाद,17 जून (हि.स.)। ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज सोमवार को मुरादाबाद जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। नमाज के दौरान नमाजियों ने मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ मांगी गई। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लग ईद की बधाई दी। नमाज के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के अलावा जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

मुरादाबाद में बकरीद पर ईदगाह के बाद जामा मस्जिद और जिले की अन्य मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हो गया। बकरीद पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस ने जबरदस्त तैयारी की थी। पूरे ईदगाह इलाके को दस सेक्टर में बांटकर 400 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से पुलिस निगरानी करती रही। आज सुबह से ही पुलिस अधिकारी ईदगाह स्थल के नजदीक मौजूद रहे।

इस दौरान जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया, मुरादाबाद लोकसभा सांसद कुंवरानी रुचि वीरा, पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन आदि उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ईदगाह क्षेत्र को 10 सेक्टरों में बांटा था। ईदगाह और उसके आसपास के इलाके में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। सुरक्षा घेरों से ही गुजर कर नमाजी ईदगाह तक पहुंचे।

पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि ईदगाह क्षेत्र में 9 सीओ व 12 इंस्पेक्टर के अलावा अनेकों दरोगा समेत 400 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी पुलिस निगरानी रख रही है। जिले के अधिकारियों ने नागरिक सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों को भी जगह-जगह तैनात किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश