आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक बालजी की स्मृति में शांतिपाठ का आयोजन
लखनऊ, 28 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व अखिल भारतीय सह व्यवस्था प्रमुख व अवध प्रान्त के प्रान्त प्रचारक रहे स्व.बालकृष्ण त्रिपाठी की स्मृति में बुधवार को संघ कार्यालय भारती भवन में शांतिपाठ व हवन का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वान्त रंजन, अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रेम कुमार व प्रान्त प्रचारक की उपस्थिति में शांतिपाठ संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हवन में आहुति डालकर स्व. बालजी की आत्मा की शांति की कामना की।
इस अवसर पर क्षेत्र के सेवा प्रमुख युद्धवीर, क्षेत्र के कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख अशोक उपाध्याय, क्षेत्र के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख मिथिलेश नारायण, क्षेत्र के सह प्रचार प्रमुख मनोजकांत, सह प्रान्त प्रचारक संजय, क्षेत्र कार्यकारिणी के सदस्य रामजी भाई, वरिष्ठ प्रचारक अशोक केडिया, भारती भवन कार्यालय प्रभारी वीरेन्द्र सिंह, प्रान्त कार्यकारिणी के सदस्य प्रशान्त भाटिया व विभाग प्रचारक अनिल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव / राजेश