क्रांतिकारियों के बलिदानों की बदौलत ही देश आजाद हुआ : पूनम भास्कर

 




हरदोई, 09 अगस्त (हि.स.)। एसडीएम पूनम भास्कर ने कहा कि आजादी दिलाने के लिए समूचा राष्ट्र शहीदों का ऋणी रहेगा। अब भारत एक मजबूत राष्ट्र है। वीरों, क्रांतिकारियों के बलिदानों की बदौलत ही देश आजाद हुआ है। हमें हमेशा इस आजादी को बनाए रखना है, चाहे इसके लिए कितना बड़ा बलिदान क्यों ना देना पड़े।

एसडीएम शाहाबाद पूनम भास्कर ने करीमनगर तिराहे पर स्वर्गीय शहीद छोटेलाल की प्रतिमा स्थल व परिजन शहीद छोटेलाल के पोता अभिषेक को सम्मानित किया। इस दौरान पिहानी बन रेंज अधिकारी नीलम मौर्य, कानूनगाे संजय मिश्रा, पिहानी सदर लेखपाल आशीष बाजपेई, करीमनगर लेखपाल पंकज पाल, दीपक लेखपाल, डिप्टी वन विभाग नरेंद्र कुमार वर्मा, वन दरोगा निष्काम मिश्रा ने शहीद स्वर्गीय छोटेलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया व माैके पर पौधारोपण भी किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा